प्रदेश की तरक्की के लिए खनन गतिविधियों को बढ़ाना जरूरी
खनिज मंत्री श्री शुक्ल द्वारा जबलपुर में क्षेत्रीय कार्यालय भवन का लोकार्पण
खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश की तरक्की के लिए यहां की धरती में छिपे खनिजों का समुचित दोहन जरूरी है । श्री शुक्ल आज जबलपुर में संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म के क्षेत्रीय कार्यालय के नये भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे ।
मंत्री श्री शुक्ल ने बताया कि शासन की नीतियों के फलस्वरूप पिछले पन्द्रह वर्षों में प्रदेश को खनिज से प्राप्त होने वाले राजस्व में सात से आठ गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि पन्द्रह वर्ष पूर्व मात्र 500 से 600 करोड़ रूपये तक खनिज राजस्व शासन को मिलता था। अब यह बढ़कर 3500 से 4000 करोड़ रूपये तक हो गया है । श्री शुक्ल ने खनिज से प्राप्त होने वाले राजस्व में वृद्धि के लिये खनन की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाई गई रोक प्रभावी रही । उन्होंने कहा कि खनिज से प्राप्त होने वाले राजस्व को बढ़ाने के लिए एक्सप्लोरेशन की गतिविधियों को भी अपेक्षित गति से बढ़ाना होगा। ड्रिलिंग को पांच हजार रनिंग मीटर से बढ़ाकर बीस हजार रनिंग मीटर प्रति वर्ष करना होगा ।
खनिज साधन मंत्री ने जबलपुर में भौमिकी एवं खनिकर्म संचालनालय का नया क्षेत्रीय कार्यालय भवन बन जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जबलपुर और सागर संभाग के सभी जिलों में खनन की गतिविधियां बढ़ेंगी।
समारोह में विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रभात सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, रीवा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री पी.सी. त्रिपाठी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
केके जोशी