top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सीपीसीटी की तैयारी पर वर्चुअल कक्षा से 22 सितम्बर को व्याख्यान

सीपीसीटी की तैयारी पर वर्चुअल कक्षा से 22 सितम्बर को व्याख्यान


 

विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए 22 सितम्बर को 100 वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से सी.पी.सी.टी. (कम्प्यूटर प्रोफिशियंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) पर दोपहर 12 से 1 बजे तक एक घंटे का व्याख्यान आयोजित किया जायेगा। यह व्याख्यान प्रदेश के समस्त 514 शासकीय महाविद्यालयों में संचालित विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

आईटी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर ऑपरेशन में दक्षता प्रमाणित करने के लिए सीपीसीटी द्वारा यह व्याख्यान आयोजित किया जाता है। इससे अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा संबंधित रोजगार प्राप्त करने और व्यवसाय में सहायता मिल सकेगी।

व्याख्यान में सीपीसीटी की महत्ता, तैयारी के लिए मार्गदर्शन, यूनिकोड प्रणाली के उपयोग और सीपीसीटी पास करने पर उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की जाएगी।

 

संदीप कपूर

Leave a reply