top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << कपास की फसल बिकेगी 5 हजार 400 रूपये प्रति क्विंटल

कपास की फसल बिकेगी 5 हजार 400 रूपये प्रति क्विंटल


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छिंदवाड़ा जिले को दी 249 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छिन्दवाड़ा जिले में सौंसर में मंच सभा में कहा कि कपास का भाव 5 हजार 400 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मक्का 1700 रूपये प्रति क्विंटल मिलेगा, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।

गरीबों का बल है संबल

श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना गरीब और मध्यम वर्ग के लिए है। यह योजना गरीबों का बल बन गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना में सिर्फ अजा, अजजा ही नहीं बल्कि सामान्य वर्ग के छोटे व्यापारी, कर्मचारी, ठेले वाले, अल्पसंख्यक शामिल किए गए हैं। योजना का लाभ हमने दिलाना शुरू कर दिया है। यह योजना एक तरह से इस वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा का भी काम कर रही है।

भांजे-भांजियों के साथ प्रेम की डोर टूटने नहीं दूँगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भांजे-भांजियों के साथ उनका अटूट संबंध है। वे हमें प्रेम करते हैं और हम भी चाहते हैं कि प्रेम की डोर कभी टूटने न पाये। श्री चौहान ने सौंसर में 128 करोड़ और पांर्ढुना में 121 करोड़ लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी किया।

इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, विधायक श्री चौधरी चंद्रभान सिंह, महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संतोष जैन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री मारोत राव खवसे, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

बिन्दु सुनील

Leave a reply