राज्यपाल द्वारा "स्वच्छता सेवा अभियान" को सफल बनाने की अपील
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पूरे देश में आज से 2 अक्टूबर, 2018 तक चलने वाले 'स्वच्छता सेवा अभियान' को सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि महात्मा गांधी ने कहा था किस्वच्छता, स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है। स्वच्छता स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का एक अनिवार्य भाग है।
राज्यपाल ने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है, जब भारत में रहने वाला हर व्यक्ति इस अभियान के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझे और इसे एक सफल मिशन बनाने के लिए एकजुट होकर पूरा करने की कोशिश करे।
राज्यपाल ने स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में 'स्वच्छता ही सेवा'' अभियान के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2018 तक साफ-सफाई के प्रति छात्र-छात्राओं और युवाओं में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए निबंध, पेंटिंग और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिये कहा है। राज्यपाल ने शासकीय कर्मचारियों, शिक्षकों और जन-प्रतिनिधियों से भी इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया है।
राजेन्द्र सिंह राजपूत