top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनुराग सीठा को 'हिंदी भाषा सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान

मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनुराग सीठा को 'हिंदी भाषा सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान


मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनुराग सीठा को 'हिंदी भाषा सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान 2017-18 से सम्मानित किया गया है। हिंदी दिवस (14 सितंबर, 2018) के अवसर पर रवीन्द्र भवन में आयोजित सूचना प्रौद्योगिकी के अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. सीठा को यह सम्मान दिया।

डॉ. सीठा को यह सम्मान हिंदी सॉफ्टवेयर, सर्च इंजन, वेब डिजाइनिंग,डिजिटल भाषा प्रयोगशाला, सोशल मीडिया, प्रोग्रामिंग, डिजिटल ऑडियो विजुअल एडिटिंग आदि में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दिया गया है। इस सम्मान के अंतर्गत एक लाख रुपए की राशि,सम्मान पट्टिका, शाल तथा श्रीफल प्रदान किया जाता है। डॉ. सीठा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान तथा अनुप्रयोग में प्राध्यापक हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जगदीश उपासने, कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा और कुलसचिव प्रो. संजय द्विवेदी ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी है।

Leave a reply