इस मंत्र का जापकर बांधे राखी, लंबी होगी भाई की उम्र
राखी हिंदुओं के प्रमुख चार सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह त्योहार संपूर्ण भारत में समान रूप से मनाया जाता है। बहनें अपने भाई की कलाई पर धागों के जरिए अपने प्यार को बांधती है और बदले में भाई अपनी बहन को उसके सुख-दुख में साथ खड़े होने और उसकी रक्षा करने का वचन देता है। इस बार प्यार का ये पर्व 26 अगस्त को है। खुशी की बात तो यह है कि इस दिन सुबह 7 से रात 7 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है।
- रक्षा सूत्र बंधवाते वक्त सिर पर रूमाल या कोई कपड़ा अवश्य रखें और बांधने वाली बहन का सिर भी ढंका होना चाहिए। राखी बांधते समय बहनें लाल, गुलाबी, पीले या केसरिया रंग कपड़े पहने तो अच्छा होता है।
- सबसे पहले गणेश जी की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि हर शुभ काम करने से पहले गणेश जी की पूजा का विधान है। इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर दिशा में अपना चेहरा कर बैठना चाहिए।
- राखी बांधते समय बहन को इस मंत्र का जाप करना चाहिए, जिससे भाई की उम्र लंबी होती है
ॐ यदाबध्नन्दाक्षायणा हिरण्यं, शतानीकाय सुमनस्यमाना:।