top header advertisement
Home - व्यापार << SBI जल्‍द ही बंद करने वाला है अपने उपभोक्‍ताओं के हजारों एटीएम कार्ड

SBI जल्‍द ही बंद करने वाला है अपने उपभोक्‍ताओं के हजारों एटीएम कार्ड


नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम कार्ड की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत ग्राहकों को जल्द ही अपना पुराना मैग्नैटिक स्ट्रिप वाला एटीएम कार्ड बदलवाना पड़ सकता है।

एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को यह जानकारी दी है कि वे ग्राहक जिनके पास पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड हैं उन्हें जल्द चिप वाले कार्ड से बदलावाना होगा।

एसबीआई के मुताबिक, पुराने कार्ड के बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हैं। इसके लिए साल 2018 की समयसीमा तय की गई है।

अगर ग्राहक डेडलाइन से पहले ऐसा नहीं करेंगे, तो वे एटीएम से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे। दरअसल, ये एटीएम मशीनें पुराने कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी।

एसबीआई ने यह भी बताया कि एटीएम कार्ड को बदलने की प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एसबीआई का हाल ही में 6 अन्य बैंकों के साथ विलय हुआ है और बैंक के ग्राहकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में इस कदम का असर करोड़ों बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा।

Leave a reply