top header advertisement
Home - व्यापार << रेलवे बंद करने जा रहा है यात्रियों को को मिलने वाली ये मुफ्त सुविधा

रेलवे बंद करने जा रहा है यात्रियों को को मिलने वाली ये मुफ्त सुविधा


ई दिल्ली। भारतीय रेलवे वैसे तो यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है वहीं कुछ सुविधाओं में कटौती भी कर रही है। इसी में से एक है यात्रियों को मिलने वाली बीमा की सुविधा। ट्रेन में सफर के दौरान आपको मिलने वाली मुफ्त यात्री बीमा की सुविधा 1 सितंबर से बंद हो जाएगी।

अब अगर आपको इस सुविधा का लाभ उठाना है तो टिकट बुक करते समय इसका विकल्प चुनना होगा। यह जानकारी आईआरसीटीसी से जुड़े के एक अधिकारी ने दी। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि सुविधा लेने की स्थिति में यात्री को कितने रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिसंबर 2017 से आईआरसीटीसी यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा सुविधा उपलब्ध करा रही है।

डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिसंबर 2017 से आइआरसीटीसी यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस तरह के बीमा में यात्रा के दौरान मौत होने पर परिजनों को 10 लाख रुपये मिलने का प्रावधान है, जबकि दुर्घटना की स्थिति में यात्री के अक्षम होने पर 7.5 लाख रुपये बतौर मुआवजा मिलता था।

घायल को 2 लाख रुपये देने का प्रावधान था। जबकि मृत व्यक्ति को ले जाने के दौरान लगने वाले परिवहन खर्च के तौर पर 10,000 रुपये दिए जाते थे। बता दें कि इससे पहले रेलवे ने डेबिट कार्ड से टिकट बुकिंग पर लगने वाले शुल्क को भी माफ कर दिया था।

Leave a reply