top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 11450 के पास, सेंसेक्स 100 अंक टूटा

निफ्टी 11450 के पास, सेंसेक्स 100 अंक टूटा


 

बाजार ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 11,450 के नीचे फिसला जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 38,000 के नीचे आ गया है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सुस्त दिख रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 78 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 37,946 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 11,448 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस और एफएमसीजी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 28,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा, आईटी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एसबीआई, भारती इंफ्राटेल, ग्रासिम, एचडीएफसी, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.3-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, यस बैंक, भारती एयरटेल, सिप्ला, यूपीएल, वेदांता, हीरो मोटो और आईसीआईसीआई बैंक 2.75-0.4 फीसदी तक चढ़े हैं।


मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलैक, एम्फैसिस, रिलायंस कम्युनिकेशंस और आईडीएफसी बैंक 3.2-1.6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, वक्रांगी, व्हर्लपूल, यूनियन बैंक और केनरा बैंक 2.3-1.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में ब्लिस जीवीएस, 63 मूंस टेक, डेन नेटवर्क्स, क्लैरिएंट केमिकल और जेंसार टेक 11.7-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जेट एयरवेज, प्रीमियर एक्सप्लोसिव, गैलेंट इस्पात, केईआई इंडस्ट्रीज और ऑलसेक टेक 7.7-5.3 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply