निफ्टी 11400 के पास, सेंसेक्स की चाल सुस्त
शुरुआती कारोबार में बाजार में सुस्त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 11,400 के पास है जबकि सेंसेक्स की चाल सुस्त दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का माहौल है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 22 अंकों की बढ़त के साथ 37,688 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक चढ़कर 11,394 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27,922.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोल इंडिया, वेदांता, अदानी पोर्ट्स और ओएनजीसी 2.2-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, बीपीसीएल, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और एलएंडटी 0.9-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, आदित्य बिड़ला फैशन, सीजी कंज्यूमर और जीएसके कंज्यूमर 2.2-1.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, टीवीएस मोटर, एम्फैसिस, अदानी पावर और क्रिसिल 4.5-1.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में पटेल इंजीनियरिंग, नेक्टर लाइफ, वक्रांगी, आइनॉक्स लीजर और केलटन टेक 15.5-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एडेलवाइस, मिर्जा इंटरनेशनल, बटरफ्लाय, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट और एरो ग्रीनटेक 5.3-5 फीसदी तक टूटे हैं।