निफ्टी 11400 के पार, सेंसेक्स 33750 के ऊपर
घरेलू बाजार ने खुलते ही रिकॉर्ड उच्चतम का छु लिया है। निफ्टी पहली बार 11,400 के पार निकलने में कामयाब हुआ है जबकि सेंसेक्स ने 37,792.71 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक उछला है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 232 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 37,789 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.5 फीसदी तक उछलकर 11,420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 27,875 के स्तर पर पहुंच गया है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाइटन, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स और यस बैंक 2.5-1.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचयूएल और कोटक महिंद्रा बैंक 0.8-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, यूनाइटेड ब्रुअरीज, वॉकहार्ट और ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस 4.1-2.3 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में डिवीज लैब, बेयर क्रॉप, ब्लू डार्ट और एम्फैसिस 1.7-0.75 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में इंडो रामा सिंथेटिक, पूर्वांकरा, वेंकीज, सेरा सैनिटरी और संगम इंडिया 7.1-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मंगलम सीमेंट, शिपिंग कॉर्प, एरो ग्रीनटेक, पीआई इंडस्ट्रीज और डेन नेटवर्क्स 9.1-4.9 फीसदी तक टूटे हैं।