Apple ने रचा इतिहास, बनी ट्रिलियन डॉलर की कंपनी, खरीद सकती है तीन पाकिस्तान
आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल (Apple) ने नया इतिहास रच दिया है. दरअसल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी को 11.52 अरब डॉलर की जोरदार कमाई हुई हैं. इस वजह से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली. इसके चलते कंपनी की मार्केट कैप (बाजार मूल्य) एक लाख करोड़ डॉलर को पार कर गई. बता दें कि यह करिश्मा करने वाली यह दुनिया की पहली कंपनी है. दुनियाभर में अबतक के इतिहास में कोई भी कंपनी इस करिश्माई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई.
भारत की अर्थव्यवस्था का लगभग 38 फीसदी- एप्पल की एक ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप भारत की अर्थव्यवस्था का लगभग 38 प्रतिशत है. विश्व बैंक की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और भारत की कुल अर्थव्यवस्था 2.6 लाख करोड़ डॉलर (ट्रिलियन डॉलर) हो गई है. (ये भी पढ़ें-VIDEO: ये है दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी)
TCS से 9 गुना बड़ी कंपनी-भारत की बड़ी कंपनी टीसीएस हैं. हाल ही में टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्री बिलियन डॉलर की कंपनियां बनी हैं. टीसीएस के मुकाबले एप्पल 9 गुना बड़ी कंपनी है.
अकेली एप्पल खरीद सकती है 3 पाकिस्तान- एप्पल की तुलना अगर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से की जाए तो अकेली Apple कंपनी 3 से ज्यादा पाकिस्तान खरीद सकती है. पाकिस्तान की अस्थव्यवस्था का आकार लगभग 304 अरब डॉलर के करीब है.