top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 200 अंक नीचे, निफ्टी 11280 के आसपास

सेंसेक्स 200 अंक नीचे, निफ्टी 11280 के आसपास



यूएस फेडरल रिजर्व के दरें स्थिर रखने के बावजूद अमेरिकी बाजारों में जोश नहीं दिख रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। वहीं एशियाई बाजार भी आज कमजोर खुले हैं। इस बीच यूएस-चीन ट्रेड वॉर गर्मा गया है। ट्रंप ने चीन के उत्पादों पर 10 फीसदी की जगह 25 फीसदी ड्यूटी बढ़ाने को कहा है। अमेरिका में 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर 10 फीसदी की जगह 25 फीसदी ड्यूटी संभव है। 10 जुलाई को यूएस ने चीनी उत्पादों की लिस्ट जारी की थी जिन पर ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव है।


इन ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 11280 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 37320 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी थोड़ी सुस्ती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16638 के करीब पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग, ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी टूट गया है जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बैंक निफ्टी 0.54 फीसदी गिरकर 27447 के आसपास नजर आ रहा है। 
हालांकि कारोबार के इस दौरान एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स फार्मा इंडेक्स 0.79 फीसदी बढ़ गया है। वहीं, एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा यानि 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 37319.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 65 अंक यानि 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a reply