सेंसेक्स 37700 के पार निकला, निफ्टी 11400 के करीब
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार में बढ़त के साथ कारोबार दिख रहा है। खुलने के बाद निफ्टी ने 11,386.9 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया, तो सेंसेक्स भी 37,711.9 की नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 71 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 37,677 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.25 फीसदी चढ़कर 11,381 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 27,800 के पार निकल गया है। हालांकि ऑटो और पावर शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईओसी, बजाज ऑटो, ल्यूपिन, एचपीसीएल, बीपीसीएल, वेदांता, भारती एयरटेल, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक 2.4-1.1 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, एनटीपीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी 3.6-0.7 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आदित्य बिड़ला फैशन, भारत फोर्ज, एम्फैसिस और अदानी पावर 4.5-2.25 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, कैस्ट्रॉल, रिलायंस कैपिटल और ब्लू डार्ट 5-1.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में क्यूपिड, जेके पेपर, हुहातामकी पीपीएल, ओरिएंट पेपर और 8के माइल्स 12.4-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ईपीसी इंडस्ट्री, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, एमटी एडुकेयर, किर्लोस्कर ऑयल और श्रेयश शिपिंग 7.2-4.1 फीसदी तक टूटे हैं।