सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 11300 के नीचे
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी 11,300 के नीचे फिसल गया जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स की चाल सपाट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट दिख रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 94 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 37,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 11,291 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मेटल, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 27,760 के स्तर पर आ गया है। हालांकि रियल्टी, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, वेदांता, एचपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील 2-0.8 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और पावर ग्रिड 2-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, एम्फैसिस, अजंता फार्मा, एबीबी इंडिया और अपोलो हॉस्पिटल 2.6-1.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, रैमको सीमेंट, डालमिया भारत, एनबीसीसी और डिवीज लैब 1.6-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में एमटी एडुकेयर, आईजीएल, करियर प्वाइंट, इलेक्ट्रोस्टील स्टील और भूषण स्टील 13-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में पायोनियर डिस्टिलिरीज, शारदा क्रॉप, अटलांटा, जेबीएफ इंडस्ट्रीज और नवकार कॉर्प 7.4-3.7 फीसदी तक टूटे हैं।