top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी पहली बार 11300 के पार, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत

निफ्टी पहली बार 11300 के पार, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत


 

बाजार ने खुलते ही नई ऊंचाई को छु लिया है। निफ्टी पहली बार 11,300 को पार करने में कामयाब हुआ है। वहीं सेंसेक्स भी 37,496.8 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 103 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 37,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.25 फीसदी चढ़कर 11,302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 27,700 के पास पहुंच गया है। हालांकि फार्मा और आईटी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एसबीआई, एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, वेदांता, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और कोल इंडिया 3.6-1.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, सिप्ला, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और भारती एयरटेल 1.2-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, एनबीसीसी, आईडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3-2 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में रैमको सीमेंट, मुथूट फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और यूनाइटेड ब्रुअरीज 1.3-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में गति, श्नाइडर इंफ्रा, ल्युमैक्स इंडस्ट्रीज, वेलस्पन इंडिया और ल्युमैक्स ऑटो टेक 12.75-5.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जॉनसम कंट्रोल, पायोनियर डिस्टिलिरीज, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, अटलांटा और ए2जेड इंफ्रा 8.25-4.9 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply