top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 11200 के पार, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत

निफ्टी 11200 के पार, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत



अगस्त सीरीज की बाजार ने रिकॉर्ड तेजी के साथ शुरुआत की है। निफ्टी खुलते ही 11,232.75 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स ने 37,273 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 208 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 37,192 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 62 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 11,229 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


एफएमसीजी, मेटल, प्राइवेट बैंक, ऑटो, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 27,540 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि पीएसयू बैंक, आईटी और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, हीरो मोटो और वेदांता 4.4-0.9 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और टीसीएस 2-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, अदानी एंटरप्राइजेज, अजंता फार्मा और जेएसडब्ल्यू एनर्जी 6.5-2.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक 1.6-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में नवीन फ्लोरीन, महिंद्रा सीआईई, इंडो-नेशनल, मनपसंद बेवरेजेज और कैन फिन होम्स 6.8-5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आरएस सॉफ्टवेयर, अजमेरा रियल्टी, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, एलईईएल और भारतीय इंटरनेशनल 6.4-3.9 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply