top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 11050 के करीब, सेंसेक्स 105 अंक मजबूत

निफ्टी 11050 के करीब, सेंसेक्स 105 अंक मजबूत


 

हफ्ते की शुरुआत बाजार ने बढ़त के साथ की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त नजर आ रही है। निफ्टी 11,050 के पास है जबकि सेंसेक्स 100 अंक मजबूत हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक चढ़ा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 36,601 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 41 अंक यानि 0.4 फीसदी तक चढ़कर 11,051 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है। हालांकि ऑटो, मीडिया और आईटी शेयर थोड़ा दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,895 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में यूपीएल, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक 5.8-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, बजाज ऑटो, हीरो मोटो, टेक महिंद्रा, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.3-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में हैवेल्स, एलएंडटी फाइनेंस, पीएंडजी, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज इलेक्ट्रिकल्स और व्हर्लपूल 6.6-2.5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, टीवीएस मोटर, अजंता फार्मा, अदानी एंटरप्राइजेज और नैटको फार्मा 2-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में वीएसटी, लिबर्टी शूज, शारदा मोटर, आधुनिक इंडस्ट्रीज और अटलांटा 9.5-7.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में 8के माइल्स, टेक सॉल्यूशंस, अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर, मंगलम ड्रग्स और बन्नारियाम्मन 10-4 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply