top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 50 अंक चढ़ा, निफ्टी की चाल सुस्त

सेंसेक्स 50 अंक चढ़ा, निफ्टी की चाल सुस्त



शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है। सेंसेक्स में 50 अंकों की बढ़त देखने को मिली है जबकि निफ्टी सपाट नजर आ रहा है। निफ्टी 10,965 के पास है जबकि सेंसेक्स 36,400 के करीब दिख रहा है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी लुढ़का है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 36,412 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक चढ़कर 10,969 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


आईटी और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं एफएमसीजी और मेटल शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,823 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टेक महिंद्रा और अदानी पोर्ट्स 1.8-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, एचपीसीएल, वेदांता, आईओसी, यूपीएल, एचडीएफसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स 3.5-1 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में मुथूट फाइनेंस, इंडियन बैंक, बर्जर पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल और पीएनबी हाउसिंग 2.1-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, अशोक लेलैंड, ओबेरॉय रियल्टी, आरबीएल बैंक और अजंता फार्मा 3.4-1.7 फीसदी तक चढ़े हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में 8के माइल्स, पीसी ज्वेलर, उत्तम शुगर, मंगलम ड्रग्स और मन इंडस्ट्रीज 7.25-5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एवाएम सिंटेक्स, इंडो टेक ट्रांस, स्टरलाइट टेक, मोल्ड-टेक पैकेजिंग और वी-मार्ट रिटेल 6.5-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply