top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10980 के करीब, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत

निफ्टी 10980 के करीब, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत



शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10,980 के पास पहुंच गया है जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त आई है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 108 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 36,432 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42 अंक यानि 0.4 फीसदी उछलकर 10,979 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 26,775 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि मेटल और फार्मा शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी, गेल, यस बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और वेदांता 3.6-1.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और विप्रो 1-0.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।


मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, अमारा राजा बैटरीज, मुथूट फाइनेंस और नाल्को 2.9-2.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अजंता फार्मा, एम्फैसिस, डिवीज लैब और वॉकहार्ट 2.6-1.2 फीसदी तक गिरे हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में किटेक्स गारमेंट, लवेबल लॉन्जरे, सोमानी सिरामिक्स, वीआईपी क्लोदिंग और एरो ग्रीनटेक 7.25-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में भंसाली इंजीनियरिंग, तलवलकर्स फिटनेस, मिर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, एनडीटीवी और फेडर्स इलेक्ट्रिक 5-4.8 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply