निफ्टी 10925 के पास, सेंसेक्स 65 अंक लुढ़का
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर गहराने से एशियाई बाजारों में बढ़ी घबराहट का असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 0.2 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 10,925 के पास आ गया है जबकि सेंसेक्स में 65 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21 अंकों की गिरावट के साथ 36,219 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक गिरकर 10,937 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 26,871 के स्तर पर आ गया है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचपीसीएल, विप्रो, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक 2.5-0.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, कोल इंडिया, हीरो मोटो, आईटीसी, टाटा स्टील और एसबीआई 2-0.7 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, वक्रांगी, अदानी एंटरप्राइजेज, जीई टीएंडडी और श्रीराम ट्रांसपोर्ट 9.1-1.4 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में कंसाई नेरोलैक, जिंदल स्टील, सेल, पेट्रोनेट एलएनजी और कैस्ट्रॉल 1-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में टीबीजेड, शालीमार पेंट्स, टीआरएफ, क्रिधन इंफ्रा और इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स 9.4-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जेबीएफ इंडस्ट्रीज, अलंकित, मैक्नली भारत, रॉयल ऑर्किड और मनपसंद बेवरेजेज 4.9-2.7 फीसदी तक टूटे हैं।