सेंसेक्स 35600 के पार, निफ्टी 10760 के ऊपर
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त नजर आ रही है। सेंसेक्स 35,600 के पार दिख रहा है जबकि निफ्टी 10,760 के ऊपर पहुंच गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मामूली खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है और एनएसई का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी चढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.1 फीसदी चढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 65 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 35,639 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 10,765 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ऑटो, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 26,510 के पास नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, मीडिया और एफएमसीजी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, आईओसी, बजाज ऑटो, एचपीसीएल, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और यस बैंक 3.2-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाइटन, जी एंटरटेनमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, वेदांता, कोल इंडिया, विप्रो, एनटीपीसी और भारती एयरटेल 2.3-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में अशेक लेलैंड, एंडुरेंस टेक, कंटेनर कॉर्प, एमआरपीएल और ओबेरॉय रियल्टी 2.3-1.9 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और एल्केम लैब 2.6-1.1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स, ग्लोबल ऑफशोर, शोभा, एनसीएल इंडस्ट्रीज और ओके प्ले 4.9-4.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में राज टेलीविजन, एरो ग्रीनटेक, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, मनपसंद बेवरेजेज और बटरफ्लाय 6.2-5 फीसदी तक टूटे हैं।