top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10700 के पास, सेंसेक्स में हल्की बढ़त

निफ्टी 10700 के पास, सेंसेक्स में हल्की बढ़त


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्त कारोबार नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। निफ्टी 10,700 के पास टिका हुआ है जबकि सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त ही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 11 अंक की मामूली बढ़त के साथ 35,390 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक चढ़कर 10,706 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और आईटी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 26,165 के स्तर पर आ गया है। हालांकि फार्मा और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, वेदांता, ग्रासिम, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और आईटीसी 1.8-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज ऑटो 1.6-0.25 फीसदी तक चढ़े हैं।


मिडकैप शेयरों में श्रीराम ट्रांसपोर्ट, वक्रांगी, नाल्को, हुडको और पीरामल एंटरप्राइजेज 10.8-1.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, इमामी, अजंता फार्मा, ग्लैक्सो फार्मा और ग्लेनमार्क 2.1-1.4 फीसदी तक बढ़े हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में एनडीटीवी, सीमैक, एरो ग्रीनटेक और रेन इंडस्ट्रीज 10-5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में किरी इंडस्ट्रीज, भारतीय इंटरनेशनल, 8के माइल्स, मनपसंद बेवरेजेज और इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स 12.8-5 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply