top header advertisement
Home - व्यापार << बैंक खाता खोलने, मोबाइल सिम लेने और पेंशन जैसी कई सेवाओं के लिए आधार की जगह कर सकते हैं वर्चुअल आईडी का उपयोग

बैंक खाता खोलने, मोबाइल सिम लेने और पेंशन जैसी कई सेवाओं के लिए आधार की जगह कर सकते हैं वर्चुअल आईडी का उपयोग


 

टीकमगढ़ |  मोबाइल की सिम लेने, बैंक अकाउंट खोलने, पेंशन या स्कॉलरशिप के लिए आधार ऑथेंटिकेशन कराने जाएं तो आप आधार नंबर की जगह अपना 16 अंकों का वर्चुअल आईडी (वी आईडी) बता सकेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) एक जुलाई से यह सिस्टम लागू कर रहा है। 
   अभी आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आपको अपना बायोमैट्रिक डाटा यानी फिंगर प्रिंट कराकर आधार नंबर सत्यापित कराना पड़ता है। ई-गर्वनेंस मैनेंजर राहुल तिवारी ने बताया कि वी आईडी सिस्टम एक मार्च से ही लागू होना था, लेकिन बैंकों समेत अन्य संस्थाओं के सिस्टम को अपग्रेड कराने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया। इसलिए यह एक जुलाई से लागू किया जा रहा है। यह सिर्फ आधार ऑथेंटिकेशन के लिए ही होगा। 
आधार ऑथेंटिकेशन के लिए 16 अंकों का वी आईडी सिस्टम एक जुलाई से होगा लागू... लेकिन यह वैकल्पिक होगा 
ऐसे जनरेट कर सकते हैं वी आईडी
   आप तमेपकमदज. नपकंप. हवअ. पद पोर्टल के होम पर विजिट करें। इसके राइट साइड में दिए गए ऑप्शन जनरेट योर वी आईडी पर क्लिक करें। जो पेज खुलेगा उस पर आधार नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा यानी सिक्योरिटी कोड आएगा। उसे एंटर करें, फिर आपके मोबाइल पर ओटी पी आएगा। इसे एंटर करते ही आपके मोबाइल पर 16 अंकों का वी आईडी आ जाएगा। इसकी वेलिडिटी का समय तय नहीं किया गया है। 
   प्र. क्या वी आईडी अनिवार्य है? 
- नहीं, लेकिन एक जुलाई से बैंक, अन्य विभाग और संबंधित एजेंसी वी आईडी लेने से इनकार नहीं कर सकेंगे। आम लोगों के लिए यह वैकल्पिक रहेगा। 
   प्र. मेरा आधार नंबर पहले से कई सेवाओं से लिंक है तो मुझे क्या करना होगा? 
- वी आईडी तो सिर्फ आधार ऑथेंटिकेशन के लिए ही बताया जा सकेगा। 
   प्र. मेरा मोबाइल नंबर बदल गया है तो मैं क्या करुं? 
- सबसे पहले आधार सेंटर पर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराएं, जो मोबाइल नंबर आप रजिस्टर्ड कराएंगे उसी पर आपका वी आईडी आएगा। 
   प्र. मेरा वी आईडी किसी को पता चल गया तो ? 
- इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह तो रेंडमली जनरेट होता है। ऐसा होने पर कोई भी व्यक्ति आपके डाटा का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। 
   प्र. मेरे पास स्मार्ट फोन नहीं तो मैं क्या करुं ? 
- कोई दिक्कत नहीं है, यह काम इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटर सिस्टम पर भी हो सकेगा। 
वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं।

Leave a reply