निफ्टी 10755 के करीब, सेंसेक्स 35450 के नीचे
ट्रेड टेंशन बढ़ने से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली और डाओ 328 अंक गिरकर बंद हुआ। कल के कारोबार में नैस्डैक 2.1 फीसदी और एसएंडपी 1.4 फीसदी गिरकर बंद हुए। ट्रेड टेंशन से यूएस बॉन्ड यील्ड गिर गई है। दुनिया भर के बाजारों पर ट्रेड वॉर का साया छाया हुआ है जिसके चलते एशियाई बाजारों में भी 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। यही वजह है कि घरेलू बाजारों में भी नरमी का रुख है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 10755 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 35450 के नीचे दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच आज के शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 15695.30 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 16375.82 के स्तर पर दिख रहा है।
बैंक, ऑटो, मेटल, एनर्जी और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.12 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.39 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.39 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स में 0.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
आज के कारोबार में बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी गिरकर 26550 के आसपास नजर आ रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान आज आईटी, एफएमसीजी, इंफ्रा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी आई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.29 फीसदी बढ़ गया है, वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.35 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.40 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10 अंक यानि 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 35460 के स्तर के आसापस कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक की कमजोरी के साथ 10754 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।