4 साल का बच्चा करता है मरे हुए लोगों से बात
समरसेट. इंग्लैंड में एक महिला अपने चार साल के बच्चे की अजीब बातों से परेशान हो चुकी है। मेगन बैटी का कहना है कि उनका चार साल का बेटा चार्ली मरे हुए लोगों से बात करता है। इतना ही नहीं, वो पिछले जन्म की बातें बताता है। ये तबसे शुरू हुआ, जब उसने पहली बार बोलना शुरू किया। चार्ली बताता है कि कैसे उसकी मौत हुई थी और कैसे उसके पिछले जन्म के पिता की मौत हुई थी। चार्ली की बातों से उनकी स्कूल टीचर भी हैरान है। पिछले जन्म में ऐसे हुई थी मौत...
- मेगन कहती है, मेरा बेटा बहुत अजीब बातें करता है। हर वक्त वो पिछले जन्म की बातें करता है। वो कहता है कि पिछले जन्म में उसकी दम घुटने से मौत हो गई थी। वहीं, उसके पिछले जन्म के पिता की डूबने से मौत हो गई थी। मेगन ने आगे कहा, उससे कुछ पूछो तब वो कुछ भी नहीं बताता, लेकिन अचानक डरावनी बातें करने लगता है।
जब स्कूल से आ गया टीचर का फोन
- मेगन ने बताया कि एक दिन चार्ली के स्कूल से फोन आ गया। उसकी टीचर ने परेशान होकर पूछा कि चार्ली के पिता को क्या हुआ है? मेगन ने जवाब दिया कि वे बिल्कुल ठीक हैं। टीचर ने बताया कि चार्ली पिता के डूबकर मरने की बात कर रहा था, जिसके बाद मेगन घबरा गईं।
मां को लगता है मरे हुए लोगों से है संपर्क
- मेगन ने हाल ही में एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उसके बेटे के ऊपर एक अजीब सी रोशनी नजर आ रही थी। मेगन का मानना है कि उसके बेटे को किसी तरह की शक्ति प्राप्त है और वो मरे हुए लोगों के संपर्क में है। मेगन बताती हैं कि वो पुराने जमाने के लोगों के नाम भी लेता है। चार साल की छोटी सी उम्र में वो ये सब कैसे कर सकता है ये सोचकर चार्ली की मां परेशान है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
- इस केस पर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट जूली कॉक्राफ्ट ने दिलचस्पी दिखाई है। जूली ने कहा, ये बहुत ही दिलचस्प केस है। निश्चित ही इस बच्चे के दिमाग में पिछली जिंदगी की यादें अब भी बरकरार हैं। ये उसी बारे में बात कर रहा है। इतनी कम उम्र में बच्चे बेवजह ऐसी बात नहीं कर सकते। जूली इस केस को देख रही हैं।