top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 18 अंक ऊपर, निफ्टी 10780 के आसपास

सेंसेक्स 18 अंक ऊपर, निफ्टी 10780 के आसपास


 

कल अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। वहीं, एशियाई बाजारों में भी कमजोरी नजर आ रही है। एसजीएक्स निफ्टी आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार में डाओ जोंस लगातार 7वें दिन गिरकर बंद हुआ जबकि एसएंडपी 0.2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 0.7 फीसदी चढ़कर नई ऊंचाई पर बंद हुआ। उधर वियना में होने वाली ओपेक बैठक से पहले कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कल से वियना में तेल उत्पादक देशों की 2 दिन की बैठक होने वाली है। इन मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है।


शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 10780 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 35565 के आसपास दिखाई दे रहा है। आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है हालांकि ये इंडेक्स हरे निशान में बने हुए हैं। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16670 के आसपास पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18 अंक यानि 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 35565 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5.80 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10780 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।


रियल्टी, ऑटो और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 0.14 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.10 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.58 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.36 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.62 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


आज के कारोबार में पीएसयू बैंको में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.11 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,598.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि आज प्राइवेट बैंक और एनर्जी शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ गया है। वहीं, एनर्जी इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त दिखा रहा।

Leave a reply