मॉल के बाहर इस लड़की से गले लगने लग गई लड़कों को भीड़
ईद के मौके पर यूपी के मुरादाबाद में एक लड़की ने अजनबी पुरुषों को गले लगाया. लड़की से गले लगने के लिए पुरुष लाइन में लग गए. लड़की की पहचान सामने नहीं आई है. एक मॉल के बाहर उसने करीब 50 पुरुषों को गले लगाया.
लड़की के गले लगाने का वीडियो सोशल साइट पर काफी शेयर किया जा रहा है. मॉल के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि लड़की के लोगों को गले लगाने का किसी ने विरोध नहीं किया.
मॉल मैनजमेंट के मुताबिक, लड़की, दो और लड़कियों के साथ आई थी और लोगों को गले लगाने के बाद चली गई.
बताया जाता है कि मूवी देखने के लिए मॉल के पास बड़ी संख्या में युवा जमा हुए थे. अचानक उन्होंने शर्ट और स्कर्ट में एक लड़की को लोगों को गले लगाते देखा तो वे सरप्राइज हो गए.
वीडियो में ऐसा दिख रहा है लड़की की दोस्त गले लगने वाले लोगों की संख्या गिन रही है और उत्साह बढ़ा रही है.
करीब 10 मिनट तक लड़की ने लोगों को गले लगाया. कई लड़के गले मिलने का वीडियो रिकॉर्ड करते भी दिखे.
अज्ञात लड़की से गले लगने वाले एक 22 साल के व्यक्ति ने कहा कि हम सबके लिए यह सरप्राइज था.
उस व्यक्ति ने बताया- 'हम मुरादाबाद में ये उम्मीद नहीं करते कि एक लड़की अजनबियों को गले लगाएगी. ऐसा शहर में पहले कभी नहीं हुआ.'