top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 18 अंक ऊपर, निफ्टी 10,825 के आसपास

सेंसेक्स 18 अंक ऊपर, निफ्टी 10,825 के आसपास


 

एशियाई बाजारों की सुस्ती ने घरेलू बाजारों पर दबाव बनाने का काम किया है। अमेरिकी बाजारों से भी अच्छे संकेत नहीं मिले हैं। अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर गहराने से दुनियाभर के बाजार सहम गए हैं। निक्केई और एसजीएक्स निफ्टी कमजोर कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरकर बंद हुए थे। अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में गिरावट देखी गई है। चीन, हांगकांग, ताइवान, इंडोनेशिया के बाजार आज बंद हैं। अमेरिका-चीन ने एक-दूसरे पर टैक्स थोप दिए हैं। अमेरिका ने चीन की 818 चीजों पर 25 फीसदी ड्यूटी लगाई हैं। वहीं, चीन ने भी जवाबी कार्रवाई में अमेरिका प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी (5000 करोड़ डॉलर) ड्यूटी लगाने का फैसला लिया है। यही वजह है कि घरेलू बाजारों में भी नरमी का रुख है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में दिख रहे हैं।


शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त नजर आ रही है। निफ्टी 10,825 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 35,640 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों की चाल भले ही सुस्ताई हो, लेकिन मिडकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा है। लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 16955 के आसपास पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17 अंक यानि 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 35,640 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4.5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,825 के करीब कारोबार कर रहा है।


रियल्टी, बैंक और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.76 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान में हैं। आज बैंकिंग सेक्टर में भी बिकवाली देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.26 फीसदी गिरकर 26,348 के आसपास नजर आ रहा है।


हालांकि कारोबार के इस दौरान ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में कुछ खरीदारी आई है। निफ्टी का आटो इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़ गया है। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स में 0.03 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है।

Leave a reply