टीसीएस का मार्केट कैप, तीन महीने में कंपनी का तीसरा रिकॉर्ड
मुंबई.आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) 7 लाख करोड़ की मार्केट वैल्यू के साथ शेयर बाजार में कारोबार खत्म करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को 18,836.98 करोड़ रुपए बढ़कर 7.05 लाख करोड़ (103 अरब डॉलर) हो गया। 25 मई को भी टीसीएस 7.03 लाख करोड़ की कंपनी हो गई थी, लेकिन शेयर में गिरावट की वजह से बाजार बंद होने पर ये घटकर 6.87 लाख करोड़ रह गई।
तीन महीने में टीसीएस के तीन रिकॉर्ड
23 अप्रैल 100 अरब डॉलर (6.60 लाख करोड़) का मुकाम हासिल करने वाली देश की पहली आईटी कंपनी बनी
25 मई 7 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी, लेकिन बाजार बंद होने पर मार्केट कैप 6.87 लाख करोड़ पर आ गया
15 जून 7 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ कारोबार खत्म करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी, बाजार बंद होने पर मार्केट कैप 7.05 लाख करोड़ रुपए रहा
16,000 करोड़ के बायबैक को बोर्ड की मंजूरी:कंपनी 2,100 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 7.61 करोड़ शेयर बायबैक करेगी। बायबैक काे बोर्ड से मंजूरी मिलने से टीसीएस के शेयर में तेजी आई। बीएसई पर शेयर 2.75 प्रतिशत चढ़कर 1,841.45 पर और एनएसई पर 2.93 प्रतिशत उछलकर 1,840 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर में 5 प्रतिशत तक तेजी आई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी:टीसीएस से पहले 18 अक्टूबर 2007 को रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई थी। उस वक्त डॉलर 40 रुपए के आसपास था और कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन करीब 4.11 लाख करोड़ रुपए था। वहीं, टीसीएस ने जिस दिन (23 अप्रैल 2018) ये मुकाम हासिल किया, उस दिन एक डॉलर की कीमत 66.16 रुपए आंकी गई।