सेंसेक्स 20 अंक नीचे, निफ्टी 10810 के आसपास
आज बाजार के लिए दुनिया से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। आज एशिया में धीमी शुरुआत देखने को मिली है। एसजीएक्स निफ्टी में करीब 30 अंकों की गिरावट नजर आ रही है। वहीं, कल डाओ जोंस हल्की गिरावट के साथ हुआ बंद हुआ था। अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर की स्थिति बनती जा रही है जिसका असर इक्विटी बाजारों पर नजर आ रहा है। व्हाइट हाउस करीब 900 चीनी उत्पादों पर ड्यूटी लगाने की तैयारी में है। उधर चीन ने भी सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सुस्ती नजर आ रही है। निफ्टी 10,810 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 35,605 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 17100 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
रियल्टी, फार्मा, मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.45 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.83 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.09 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.13 फीसदी गिरकर 26,525 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि आज के शुरुआती कारोबार में ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जिसके चलते निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.27 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ करोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18 अंक यानि 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 35,585 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10808 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।