top header advertisement
Home - धर्म << 68वां श्री पारब्रह्म मेला प्रारंभ, आज कन्या भोज

68वां श्री पारब्रह्म मेला प्रारंभ, आज कन्या भोज



उज्जैन। 68वां श्री पारब्रह्म मेला उत्सव श्री वरूणदेव अखंड ज्योति मंदिर
में पूज्य छड़ी सा. की स्थापना, गणेश पूजन, गादी नशीन श्री घनश्यामनाथ
महाराज के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। झूलेलाल मंदिर में महादेव महिला मंडल
द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। वहीं आज मंदिर में ही कन्या भोज तथा
बहराणा सा. और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
दीपक राजवानी के अनुसार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी की
अध्यक्षता में आयोजित उत्सव में 16 जून शनिवार शाम 5 बजे से पूज्य साहिल
परशुराम महिला मंडल द्वारा सत्संग होगा। 17 जून सुबह 9 बजे हवन एवं पूजन
पंडित लीलाराम शर्मा द्वारा होगा एवं दोपहर 12 बजे से ब्रह्मभोज झूलेलाल
मंदिर डग्गर बाड़ी पर होगा। 17 जून शाम 6 बजे से एक अंतर्राष्ट्रीय सिंधी
कार्यक्रम गिरीश कृपलानी एंड पार्टी कोटा द्वारा अपनी पूरी टीम के द्वारा
प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम कालिदास अकादमी संकुल हाल पर कोठी रोड
पर 17 जून शाम 4 बजे होगा। 18 जून को पूज्य छड़ी साहब की परिक्रमा सिंधी
शहनाई के साथ खजूर वाली मस्जिद गीता कॉलोनी, लीलाशाह कॉलोनी, पटेल कॉलोनी
में परिक्रमा करेगी। रात्रि 8 बजे राधिका दादवानी द्वारा भजन संध्या
सिंधी धर्मशाला लीला शाहजहां गीता कॉलोनी पर होगा। 19 जून मंगलवार दोपहर
11 से 4 बजे तक समाज जनों का भंडारा होगा। रात्रि 8 बजे सुंदरदास लालवानी
एंड पार्टी द्वारा संगीतमय कार्यक्रम होगा। 20 जून शाम 4 बजे पूज्य छडी
साहिब की परिक्रमा सिंधी शहनाई के साथ सिंधी मार्केट, सब्जी मार्केट,
सर्राफा, छतरी चौक, ढाबा रोड पर परिक्रमा करेगी। रात्रि 8 बजे लक्ष्मण
दाद वाणी द्वारा संगीत में भजन संध्या एवं समापन समारोह होगा। कार्यक्रम
को सफल बनाने की अपील कार्यक्रम अध्यक्ष लक्ष्मण मोटवानी, चंदीराम
जेठवानी, मोहनलाल लालवानी, टीकमदास ज्ञानचंदानी, डालूमल मोटवानी, प्रकाश
सुखवानी, गोपाल राचवानी, रामचंद्र राजवानी, अनीता राजवानी, वर्षा आडवाणी,
राधिका दादवानी सहित सभी समाज जनों ने की है।

Leave a reply