top header advertisement
Home - उज्जैन << अलग-अलग टीम समाज के परिवारों के निवास पर पहुंच कर प्रतिभागियों की प्रविष्टि करवाएंगे

अलग-अलग टीम समाज के परिवारों के निवास पर पहुंच कर प्रतिभागियों की प्रविष्टि करवाएंगे


श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की अगुवाई में 12 जनवरी को परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विवाह योग्य प्रतिभागियों की प्रविष्टि सुगमता पूर्वक हो सकें, इस दृष्टि से संबंधित परिवारों के निवास पर ही प्रविष्टि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

तिवारी कॉलोनी स्थित समाज के कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष ईश्वरचंद्र दुबे ने की। उन्होंने बताया समाज के वरिष्ठ सदस्य डॉ. नृपेंद्र मिश्र से कुछ परिवारों ने संपर्क कर प्रविष्टि के लिए ऑनलाइन गूगल लिंक खोल पाने में असमर्थता व्यक्त की है।

ऐसे में अब नई व्यवस्था के तहत पूर्व में प्रविष्टि के लिए क्षेत्रवार गठित की गईं अलग-अलग टीम संबंधित परिवारों से संपर्क कर उनके निवास पर ही प्रतिभागियों की प्रविष्टि की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। मीडिया प्रभारी योगेश शुक्ला ने बताया कि श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की ओर से दूसरे वर्ष आयोजित किए जा रहे परिचय सम्मेलन में दायरा बढ़ाते हुए समकक्ष उपवर्ग सरयूपारी, सनाढ्य और जिझोतिया ब्राह्मण समाज से भी प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इस कारण बड़ी संख्या में प्रविष्टियां संभावित हैं।

Leave a reply