महिला को गिफ्ट में मिला था चांद, अपने हक के लिए NASA पर किया केस
वाशिंगटन: चांद से जुड़ा कोई भी सामान धरती के लोगों के लिए किसी दुर्लभ वस्तु से कम नहीं है। अपोलो के अंतरिक्ष यात्री चांद से कुछ सामान धरती पर लेकर आए थे, लेकिन वो भी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। अमेरिका के Cincnnnati की रहने वाली एक महिला जिसका नाम लौरा सिको बताया जा रहा है, उन चंद खुशकिस्मत लोगों में से हैं जो कि चांद के एक हिस्से पर अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं। लौरा सिको ने NASA पर केस किया हैं, किNASA उनसे उनका हिस्सा वापस लेने की कोशिश नहीं करेगा।
नील आर्मस्ट्रांग ने किया था गिफ्ट
1970 में सिको जब महज 10 साल की थीं, तब उन्हें पहले अंतरिक्षयात्री नील आर्म स्ट्रांग ने अपने हाथों से लिखे एक लेटर के साथ एक छोटी बॉटल में मून डस्ट गिफ्ट की थी। नील, सिको के पिता के दोस्त थे, जो कि US आर्मी में थे। सालों बाद उन्हें अपने पेरेंट्स के सामान में से वो बॉटल वापस मिली है। अब सिको उस पर अपना हक जताना चाहती है, वे नहीं चाहती कि NASA उनसे वो बॉटल वापस ले।
NASAकी तरफ से नहीं आया कोई बयान
मून डस्ट की उस बॉटल पर NASA अपनी दावा आपत्ति ना जता सके, इसलिए महिला ने इस हफ्ते इस मामले को लेकर फेडरल कोर्ट में केस लगाया है, वहीं अभी तक NASA ने ना तो बॉटल वापस लेने की कोई कोशिश की है, और ना ही उनकी तरफ से ऐसा कोई बयान सामने आया है। हालांकि NASA की तरफ से पहले भी चांद से जुड़े किसी भी सामान पर अपना हक जताने की घटनाएं हो चुकी हैं।
महिला के पास जो मून डस्ट की बॉटल है, उसका दो बार टेस्ट हो चुका है। वैज्ञानिकों ने भी इसके चांद का हिस्सा होने की पुष्टि कर दी है। अब देखना ये है कि NASA की तरफ से इस पूरे मामले में क्या फैसला होता है।