top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10800 के पार, सेंसेक्स भी 35500 के ऊपर

निफ्टी 10800 के पार, सेंसेक्स भी 35500 के ऊपर


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी 10,800 के पार निकल गया है जबकि सेंसेक्स भी 35,500 के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 148 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 35,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45.5 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 10,813 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 26,516.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, यस बैंक और एसबीआई 1.75-1.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल, ओएनजीसी और जी एंटरटेनमेंट 1-0.15 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, अदानी एंटरप्राइजेज, नैटको फार्मा, हैवेल्स इंडिया और रिलायंस पावर 4.9-2.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अमारा राजा बैटरीज, अशोक लेलैंड, पेट्रोनेट एलएनजी, सन टीवी और ओरेकल फाइनेंशियल 1.3-0.9 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में एमएसआर इंडिया, ग्लोबल ऑफशोर, उषा मार्टिन, 63 मूंस टेक और द्वारिकेश शुगर 16.3-7.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एरो ग्रीनटेक, क्वालिटी, ओरिकॉन एंटरप्राइजेज, गुजरात स्टेट पेट्रो और नारायणा हृदयालय 5-2.25 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply