top header advertisement
Home - व्यापार << एक रूपये तक कम हुये पेट्रोल - डीजल के दाम

एक रूपये तक कम हुये पेट्रोल - डीजल के दाम


पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से परेशान आम आदमी को अब राहत मिलनी शुरू हो गई है. पिछले 10 दिनों में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. पिछले कई दिनों में की गई ये सबसे बड़ी कटौती है. ये लगातार दसवां दिन है जब दाम में कटौती हुई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटने के तौर पर मिल रहा है. इस कटौती के बाद चार महानगरों की बात करें, तो सबसे सस्ता पेट्रोल फिलहाल दिल्ली में मिल रहा है.

8 जून, 2018 को पेट्रोल का दाम

नई दिल्ली - 77.42 रुपए

कोलकाता - 80.07 रुपए

मुंबई - 85.24 रुपए

चेन्नई - 80.37 रुपए

19 दिन तक लगातार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पिछले 10 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का स‍िलस‍िला जारी है. हालांकि कीमतों में मिल रही यह राहत काफी कम है.

पिछले 10 दिन में राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 1 रुपया और डीजल 73 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. कर्नाटक चुनाव से पहले और उसके बाद जिस रफ्तार से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे, उसके मुकाबले इनकी कीमतों में गिरावट काफी कम है.

आपको बता दें कि 29 मई को पेट्रोल दिल्ली में सबसे अधिक 78.43 रुपए तक पहुंचा था, जो आज फिर 77.42 रुपए पहुंच गया है.

Leave a reply