top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 140 अंक गिरा, निफ्टी गिरकर 10720 के पास

सेंसेक्स 140 अंक गिरा, निफ्टी गिरकर 10720 के पास



बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 10,720 तक लुढ़क गया जबकि सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 140 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 35,323 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,720.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेस, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी तक गिरकर 26,350 के नीचे आ गया है। हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, बीपीसीएल, एचपीसीएल, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.1-0.9 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, सिप्ला, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, सन फार्मा, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और टीसीएस 2.2-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं।


मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, एनएलसी इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और कैस्ट्रॉल 3.3-1.6 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, टोरेंट फार्मा, एम्फैसिस, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस और इमामी 5-1.25 फीसदी तक उछले हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में एरो ग्रीनटेक, मनपसंद बेवरेजेज, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, क्वालिटी और सुप्रीम इंफ्रा 5-4.7 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में उषा मार्टिन, कैप्लिन लैब्स, आधुनिक इंडस्ट्रीज और भंसाली इंजीनियरिंग 10.4-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply