top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10730 के करीब, सेंसेक्स 130 अंक मजबूत

निफ्टी 10730 के करीब, सेंसेक्स 130 अंक मजबूत


 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी 10,770 तक पहुंचने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट नजर आ रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 133 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 35,360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,731.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26,745 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस 2.6-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, अदानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, एचयूएल और टीसीएस 2.3-0.7 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, ओरेकल फाइनेंशियल, भारत फोर्ज और टोरेंट पावर 3.2-2.2 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, क्रिसिल, पेट्रोनेट एलएनजी, सन टीवी और एल्केम लैब 5-1.5 फीसदी तक उछले हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में दीप इंडस्ट्रीज, क्वालिटी, पीसी ज्वेलर, प्राज इंडस्ट्रीज और डेल्टा कॉर्प 17.5-6.7 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स, अनंत राज, कैपिटल ट्रस्ट और गुड लक 7.7-4.6 फीसदी तक बढ़े हैं।

Leave a reply