पिकनिक मनाने गई फैमिली ने जब घर आकर देखी फोटो तो डर के मारे उड़ गये होश
इंग्लैंड के करीब नॉर्थम्बरलैंड में एक महिला पिछले कई दिनों से सो नहीं पा रही है और उसकी नींद उड़ने की वजह भी बड़ी खास है। दरअसल इस महिला ने एक लिए हुए फोटो में एक अनचाही डरावनी शक्ल देख ली है और तब से ही वो काफी डरी हुई है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि ये सब हुआ कैसे है। फोटो में जो चेहरा दिख रहा है वो किसी बच्चे का है जो काफी डरावना है और लोग उसे भूत भी बता रहे हैं। पिकनिक के दौरान हुई घटना...
- ये घटना उस वक्त हुई जब ये लॉरा वाटसन नाम की ये महिला अपने दोनों बच्चों के साथ पिकनिक पर गई थी। इस दौरान जब उसके दोनों बच्चे एक पेड़ के नीचे खेल रहे थे तो उसने उनका एक फोटो क्लिक किया।
- महिला ने जब फोटो लिया था तो उस वक्त पेड़ के नीचे सिर्फ उसकी बेटा-बेटी और उनका कजिन ही मौजूद थे। लेकिन जब उसने अपने लिए हुए उस फोटो को कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखा तो उसके होश उड़ गए।
- दरअसल उस फोटो में महिला के 9 साल के बेटे के बिल्कुल पीछे डरावनी सूरत वाली एक बच्चे की शक्ल दिख रही है जो बिल्कुल भूत की तरह है। इस दौरान उस भूतिया बच्चे का एक हाथ उसके बेटे के कंधे पर भी रखा है। जबकि उस वक्त उस एरिया में इन चारों के अलावा वहां कोई नहीं था।
- लॉरा ने वो फोटो नॉर्थम्बरलैंड के प्लेसी वुड्स कंट्री पार्क में लिया था। जब वो सोमवार को छुट्टी के दौरान अपनी फैमिली के साथ वहां गई थी। इस दौरान उसकी 15 साल की बेटी चार्लोट हिल और 9 साल के बेटे बेरीन वाटसन के अलावा उनका 16 साल का कजिन जैक भी मौजूद था। ये तीनों पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
घटना के बाद से उड़ गई नींद
- लॉरा जो कि प्रोफशन से एक मेडिकल रिसेप्शनिस्ट है, जब से उसने अपने बेटे के पीछे उस अनचाही डरावनी शक्ल को देखा है तब से ही वो काफी डरी हुई है।
- महिला के मुताबिक, 'उस दिन मैं घर पर आने के बाद फोटोज को कंप्यूटर पर डाल रही थी, इसी दौरान मैंने उस फोटो को देखा, मुझे लगा बेरिन के पीछे कोई है।' 'इसके बाद जैसे ही मैंने उस फोटो को जूम किया मुझे उसका चेहरा दिखाई दिया। लेकिन ये कैसे हो सकता है क्योंकि उस वक्त वहां कोई नहीं था।'
- महिला के मुताबिक ये काफी अजीब सा है, और इसे जानने के बाद हर कोई परेशान है। यहां तक कि इस घटना के बाद से डर की वजह से मैं और मेरी बेटी तो सो भी नहीं पा रहे हैं।
- 'मेरे हसबैंड इन दिनों नाइट शिफ्ट कर रहे हैं और मैं घर पर अकेली रहती हूं इस वजह से मेरी हालत और भी खराब है।' लॉरा का कहना है कि पहले मैं इन बातों पर यकीन नहीं करती थी, लेकिन अब ये तो मेरे साथ ही है।
समझ नहीं आ रहा लड़का है या लड़की
- महिला का कहना है कि 'वो चेहरा एक बच्चे का दिख रहा है, मुझे नहीं पता कि वो लड़का है या लड़की। लेकिन मैं उसका चेहरा देख सकती हूं। ऐसा लग रहा है जैसे उसने अपना हाथ मेरे बेटे के कंधे पर रखा हुआ है। ये बड़ा अजीब है।'
- कुछ लोग मुझसे कह रहे हैं कि वो फोटो मैंने एडिटिंग करके जानबूझकर बनाया है, लेकिन मैंने उन्हें समझाने की कोशिश भी की कि मुझे ऐसा कुछ नहीं आता है।
- लॉरा का कहना है कि 'मुझे उस जगह के इतिहास के बारे में तो कुछ नहीं पता है, लेकिन कुछ लोग बता रहे हैं कि कई सालों पहले वहां नदी में डूबने से एक लड़के की मौत हुई थी। हम नहीं कह सकते कि ये सिर्फ अफवाह है या कुछ और है।'
- महिला का कहना है कि हमारे साथ उस वक्त हमारे डॉग भी थे, और वो उस वक्त बिल्कुल नॉर्मल बिहैव कर रहे थे। जबकि डॉगिज के पास सिक्स सेंस होती है, लेकिन वो नॉर्मल ही थे।
- जब मैंने अपने पति को वो फोटोज भेजी तो वे भी हैरान रह गए। मैं उम्मीद करती हूं कि ये बात जल्द ही हमारे दिमाग से निकल जाएगी। क्योंकि मैं नहीं चाहती कि ऐसी कोई सोच हमारे आसपास रहे। हालांकि मैं दोबारा उस जगह जाना पसंद करूंगी।