इन बैंको से लोन लेना पड़ेगा महँगा, SBI, PNB और ICICI बैंक ने बढ़ाई दरें
भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को 'मार्जिनल कोस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 0.10 फीसदी बढ़ा दी। नई दरें सभी तरह के लोन पर 1 जून से लागू हो गई हैं।
इस मामले में गौर करने वाली बात है कि एमसीएलआर में हर 0.10 फीसदी बढ़ोतरी का मतलब है 20 साल के लिए 50 लाख रुपए के हाउसिंग लोन की ईएमआई में 317 रुपए का इजाफा। होम लोन की ब्याज दर 8.5 फीसदी मानकर यह हिसाब लगाया गया है, जो 1 जून से 8.6 फीसदी हो गया है।
पर्सनल लोन और बिजनेस लोन होगा महंगा-
एमसीएलआर के बढ़ने के कारण अब बैंक के कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन महंगा होगा। अब बैंक ग्राहकों से ज्यादा ब्याज वसूलेंगे।
अवधि - मौजूदा दरें(प्रतिशत) - नई दरें(प्रतिशत)-
एक रात - 7.80 - - 7.90
एक माह 7.80 - 7.90
तीन माह 7.85 - 7.95
छह माह 8.00 - 8.10
एक साल 8.15 - 8.25
दो साल 8.25 - 8.35
तीन साल 8.35 - 8.45