top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त

सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त



कमजोर ग्लोबल संकेतों के साथ ही आज एशियाई बाजार की ठंडी शुरुआत देखने को मिली है। एशियाई बाजारों की सुस्ती ने घरेलू बाजारों पर दबाव बनाने का काम किया है। बता दें कि मेमोरियल डे के चलते सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे थे। खबरें हैं कि नॉर्थ कोरिया पर अमेरिका नए प्रतिबंध लगा सकता है। रूसी और चीनी कंपनियां इन प्रतिबंधों के चपेटे में आ सकती हैं। हालांकि इन प्रतिबंधो को अमेरिका थोड़ा रोक सकता है। इस बीच ट्रंप-किम जोंग की बैठक को लेकर अटकलें तेज
हो गई हैं। उधर ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।


इन ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 10690 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 35185 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17431.85 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।


बाजार में आज आईटी और इंफ्रा शेयरों को छोड़कर रियल्टी, ऑटो, फार्मा मेटल और एफएमसीजी सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 5 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.65 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं ऑटो इंडेक्स में 0.07 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.56 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.42 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.63 फीसदी गिरकर 26,445.65 के आसपास नजर आ रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंक यानि 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 35,185.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की हल्की बढ़त के साथ 10,694.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Leave a reply