सेंसेक्स 35000 के पार, निफ्टी 10650 के करीब
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 35,000 के पार निकल गया है जबकि निफ्टी 10,650 के करीब पहुंचा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसी का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 35,075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 10,664 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 26,450 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, सन फार्मा, गेल, यस बैंक, ओएनजीसी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक 5.8-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, विप्रो और इंडसइंड बैंक 2.4-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, इंडियन होटल्स, एमएंडएम फाइनेंशियल और यूनियन बैंक 4.6-2.5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, एम्फैसिस, डिवीज लैब और एनबीसीसी 2.4-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में सारडा एनर्जी, शारदा मोटर, केसीपी शुगर, स्पाइसजेट और सेंट-गोबिन 13.5-7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मनपसंद बेवरेजेज, नंदन डेनिम, टीसीपीएल पैकेजिंग, एक्सेल क्रॉप और पीसी ज्वेलर 20-6 फीसदी तक टूटे हैं।