top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10550 के करीब, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत

निफ्टी 10550 के करीब, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिख रही है। निफ्टी 10,550 के करीब पहुंच गया है जबकि सेंसेक्स 100 अंकों की मजबूती दिखा रहा है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक उछला है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 112 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 34,775 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग, ऑटो, आईटी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 26,137.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईओसी, गेल, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचपीसीएल, इंफोसिस, टीसीएस, टाटा स्टील, यस बैंक और एनटीपीसी 3.4-1.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में वेदांता, आईटीसी, ओएनजीसी, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स और सन फार्मा 2.6-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड ब्रुअरीज, फ्यूचर रिटेल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एम्फैसिस और डालमिया भारत 6-1.6 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी, ग्लैक्सो, रिलायंस कम्युनिकेशंस, जीई टीएंडडी और कमिंस 2.2-1.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में प्लास्टिब्लेंड्स, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, एमसीएक्स, गुजरात अल्काली और सिक्वेंट साइंटिफिक 11.4-6.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ऑलसेक टेक, एलटी फूड्स, वी बी इंडस्ट्रीज, वक्रांगी और गुडरिक ग्रुप 9.8-5 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply