top header advertisement
Home - जरा हटके << खुदाई में निकला 9 फीट का 759 साल पुराना सती स्तंभ

खुदाई में निकला 9 फीट का 759 साल पुराना सती स्तंभ



उज्जैन. शहर के समीप जवासिया कुमार में मंदिर की खुदाई के दौरान 759 साल पुराना सती स्तंभ निकला है। पूरी खुदाई के बाद कुल 9 फीट का स्तंभ यहां पाया गया। जनपद सदस्य गोवर्धन आंजना पटेल ने बताया गांव में अति प्राचीन कालिका माता मंदिर है, जिसमें एक स्तंभ के आकार पर तीन फीट की सिल्ला पर माता कालिका की प्रतिमा बनी हुई है। सीमेंट कांक्रीट रोड बन जाने के कारण मंदिर नीचे हो गया। इसलिए मंदिर को फिर से बनाया जा रहा है। मंगलवार को पूजन-अर्चन के बाद इसकी प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।

एक हजार साल पहले रही होगी बस्ती
विक्रम विवि के उत्खनन विभाग के प्रभारी डॉ. रमण सोलंकी ने बताया जवासिया कुमार में 759 वर्ष प्राचीन सती स्तंभ के अवशेष सामने आए हैं। स्तंभ के मुख्य बिंदु से तीन फीट नीचे छह पंक्तियों का देवनागरी लिपि में आैर हिंदी भाषा में आलेख है, जिसमें विक्रम संवत 1316 का अंकन है। साथ ही अस्पष्ट आलेख में द्वितीय पंक्ति में मान कुंवर नाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। एक हजार वर्ष पहले यहां बड़ी बस्ती रही होगी। बस्ती में संभवत: किसी युद्ध में क्षत्रिय के मरणोपरांत उसकी पत्नी मानकुंवर सती हुई होगी।

Leave a reply