सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की गिरावट
खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में नरमी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 10,530 के पास नजर आ रहा है जबकि सेंसेक्स 34,600 के ऊपर टिका हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का ही माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी चढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 34,641 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक गिरकर 10,530 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।