दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लॉस्ट कर सेना के वाहन को उड़ाया, 56 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. दंतेवाड़ा के पास चोलनार गांव में नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट के जरिये उड़ा दिया. इस हमले में 6 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में 1 जवान के घायल होने की खबर है. घायल जवान को इलाज के लिये रायपुर रेफर किया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि थाने से निकलकर जवान एक गाड़ी पर सवार हो कर रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा देने जा रहे थे.थाने से कुछ ही दूरी पर एक पुलिया पर नक्सलियों ने आईईडी लगाया था.जैसे ही गाड़ी आईईडी के करीब पहुंची नक्सलियों ने विस्फोट कर उसे उड़ा दिया.गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना की पुष्टि करते हुए आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया है कि पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची गयी है.नक्सलियों ने सुरक्षाबलों से दो AK47 और 2 एसएलआर ऑटोमेटिक हथियार लूट भी लूट लिये हैं. कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने वाहन पर सवार होकर अंदरूनी इलाकों में जाने की गलती की. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.
गौरतलब है कि बीते 2 मई को भी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. था. इस घटना में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने गस्त पर निकले जिला बल के जवानों पर हमला कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान गस्त में थे. दल जब पड़ोसी राज्य उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया तथा गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे.