कलेक्टर ने बड़नगर में नवनिर्मित सीएम राईस स्कूल का निरीक्षण किया
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरूवार को बड़नगर में नवनिर्मित सीएम राईस स्कूल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा 05 जनवरी को उक्त स्कूल का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा सीएम राईस स्कूल का अवलोकन कर कार्यक्रम के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एसडीएम बड़नगर श्री धीरेन्द्र पाराशर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।