top header advertisement
Home - उज्जैन << अखिल भारतीय वेद सम्मेलन के लिए आवेदन आमंत्रित

अखिल भारतीय वेद सम्मेलन के लिए आवेदन आमंत्रित


उज्जैन- शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान, जिसका मुख्य उद्देश्य वेदों की श्रुति परम्परा का संरक्षण, संवर्धन, प्रचार एवं प्रसार करना है। प्रतिष्ठान अपनी संस्थापना नियमावली में निर्दिश उद्देश्यों की उपलब्धि के लिए देश के विविध संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यकलापों का संपादन करता है। सम्पूर्ण भारत में वेदों के प्रचार-प्रसार एवं उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन (1) क्षेत्रीय वेदिक सम्मेलन (6+1) अखिल भारतीय वैदिक संगोष्ठी (6+1), वेद ज्ञान सप्ताह, सभी के लिए वैदिक कक्षाएँ आदि आयोजन हेतु विभिन सोसाइटी/संस्थानों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के प्रपत्र प्रतिष्ठान की वेबसाइट (www.msrvvp.ac.in) पर उपलब्ध हैं। प्रतिष्ठान में आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है।

Leave a reply