निगम द्वारा शहर के जीर्णशीर्ण चेंबर एवं जालियों की रिपेयरिंग
उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार संपूर्ण वार्ड में जहां पर भी जीर्णशीर्ण पुराने चेम्बर एवं जालियां है उनकी रिपेयरिंग का कार्य समस्त वार्ड अंतर्गत प्रारंभ किया गया है। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा झोनल अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए कि वे अपने-अपने झोन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले वार्डो में अंतर्गत मॉनिटरिंग करेंगे कि कहां पर पुराने चेम्बर एवं टूटी फूटी जालियां है जिनके कारण दुर्घटना हो सकती है ऐसी समस्त चेंबर एवं जालियों पर नगर निगम द्वारा कार्य प्रारंभ करते हुए जहां आवश्यकता अनुसार जालियां एवं चेम्बर रिपेयर किया जा सकता हैं उन्हें रिपेयर किया जाए। आयुक्त द्वारा दिए निर्देश के क्रम में समस्त झोनल अधिकारियों द्वारा अपने झोन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले वार्डो में चेम्बर की रिपेयरिंग का कार्य आरंभ करते हुए गुरूवार को चामुंडा माता मंदिर के सामने, नगर वन चामुंडा माता के सामने, वार्ड ऑफिस के पास, शास्त्री उद्यान के पास, वार्ड 37 दवा बाजार के पीछे पुलिया के पास, वार्ड क्र. 27 अमर पुरा मार्ग एवं मालवा स्टील के पास, निजातपुरा तिवारी जी की गली, बेगमपुरा, अलखधाम नगर स्थित अन्य वार्डो में चेम्बर रिपेयरिंग का कार्य किया गया।