सरकार के नुमाइंदे स्वयं जनता के बीच शिविर के माध्यम से पहुंच रहे हैं-निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव वार्ड क्रमांक 38 एवं 53 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर
उज्जैन- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत गुरुवार को वार्ड क्रमांक 38 एवं 53 में शिविर का आयोजन निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य आयोजित हुआ। निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा शिविर में उपस्थित नागरिकों एवं हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के नुमाइंदे स्वयं आप सभी नागरिकों के बीच शिविरों के माध्यम से पहुंच रहे हैं शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है जनता के बीच जाने का शिविर का एक मात्र उद्देश्य है। आपने शिविर में उपस्थित नागरिकों से उनकी समस्याएं जानी तथा निर्देशित किया कि नागरिकों द्वारा जो भी समस्याएं शिविर में दर्ज कराई जा रही है उनका शीघ्र निराकरण किया जाकर उसकी सूचना सम्बंधित को दी जाए। इस दौरान वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अनिल गुप्ता, एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 53 की पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, मंडल अध्यक्ष श्री सतीश सिंधल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह आंजना, भाजपा उपाध्यक्ष श्री आनंद सिंह खींची, श्री पंकज मिश्रा, श्री परेश कुलकर्णी एवं क्षेत्र के नागरिक करण उपस्थित रहे। आज के शिविर शुक्रवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत जोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 50 अंतर्गत पानी की टंकी के नीचे ऋषि नगर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।